अच्छी नींद के 14 टिप्स | 14 Tips For Sound Sleep |
- क्या रात में आपको पर्याप्त मात्रा में नींद नहीं आती ?
- क्या आप नींद नहीं आने की वजह से रात भर इधर-उधर घूमते रहते हैं ?
- क्या आप नींद नहीं आने की वजह से करवटें बदलते रहते हैं?
- नींद नहीं आने की वजह से दिमाग में नेगेटिव बातें घूमती रहती है?
अगर आप बिना अलार्म के मॉर्निंग में अपने आप उठ जाते हैं व बेचैनी नहीं हो रही हैं तो आपको अच्छी नींद आती है।
अच्छी नींद की कमी से आपके व्यवसाय और आपकी कार्यशीलता पर प्रतिकूल असर पड़ता है।
Nind Aane ke Upai
तो आइये हम अच्छी नींद पाने के लिए कुछ उपायों के बारे में बात करते हैं:-.
1. सोनेे से एक घंटा पहले आप टेलीविजन मोबाइल कंप्यूटर को बंद कर दे।
2. आप बिस्तर पर तभी जाएं जब आप का सोनेे का समय हो गया हो अथवा आपको नींद आ रही हो।
3. बिस्तर पर सोनेेेेेे के 20-25 मिनट तक नींद आए तो उठकर ऐसा काम करें जो आपको बोर करने वाला हो। इससे आपको अच्छी नींद आ जायेगी।
4. आप दिन में ना सोए अगर आप सोए भी ना नहीं रह सकते तो सिर्फ दिन में आधा घंटा ही सोएं वह भी 3:00 बजे से पहले।
5. अपनी दिनचर्या मैं सोनेऔर उठने का समय एक निश्चित रखें। छुट्टी के दिन भी इस नियम का पालन करें। इससे आपकी निंद्रा का चक्र नियमित रहेगा।
6. अपने बिस्तर से टीवी ना देखें, और बिस्तर पर यौन क्रिया के अलावा कोई और काम न करें।
7. बिस्तर पर जाने से लगभग 4 से 6 घंटे पहले कॉफ़ी, मदिरा, और निकोटिन का प्रयोग न करें। कॉफ़ी और निकोटिन उत्तेजक पदार्थ होते हैं जो आपकी नींद में खलल डालते हैं। मदिरा का सेवन आरंभ में आपको नींद दिला सकती है, लेकिन बाद में आपको नींद टुकड़ों में आएगी।
यह भी पढ़े : अपनी याददाश्त बढ़ाने के लिए आसान उपाय | Easy Ways to Increase Your Memory
8. रात के डिनर के बाद अगर आपको बिस्तर पर जाने से बहुत पहले सुस्ती महसूस होती है, तो कुछ हल्का फुल्का काम करें जैसे कि कुछ प्लेटें धोना, दोस्त से फ़ोन पर बात करना, अगले दिन की दफ्तर की तैयारी करना वगैरह वगैरह। अगर आप सुस्ती के सामने हथियार डाल देंगे तो हो सकता है कि आप बीच रात में जाग उठें और आपको दोबारा नींद न आये।
9. गर्मी के दिनों में सोने से एक डेढ़ घंटा पहले ठन्डे पानी से नहा लें। इससे आपको अच्छी नींद आएगी।
10. यह निश्चित कर लें कि आपका बिस्तर और आपका बेडरूम आरामदेह है। अगर सोते वक्त आपको बहुत ठण्ड या गर्मी लग रहो हो तो आपको अच्छी नींद नहीं आएगी।
11. अगर आपका पेट खाली है तो आपकी नींद में बाधा पड़ सकती है, और अगर आपका पेट आवश्यकता से अधिक भरा हुआ है तो उससे भी आपकी नींद में खलल पड़ सकती है।
12. दूध के उत्पादन और पेरू पक्षी में ट्राईपटोफोन होता है जो नींद को बढ़ावा देता है। ट्राईपटोफोन के कारण ही कभी कभी सोने से पहले दूध के सेवन की सलाह भी दी जाती है।
13. सोते वक्त किसी से फ़ोन पर या घर में गुस्से में बात न करें वरना आपकी नींद उड़ जाएगी।
14. सोने से पहले हर प्रकार के तनाव सम्बन्धी विचार को त्याग दें या दूसरे दिन के लिए टाल दें। इससे आपको अच्छी नींद आएगी।
यह भी पढ़े :
- अपनी याददाश्त बढ़ाने के लिए आसान उपाय | Easy Ways to Increase Your Memory in Hindi
- चावल के पानी (मांड) के अद्भुत फायदे | The Amazing Benefits of Rice Water in Hindi
- अच्छे स्वास्थ्य के लिए कुछ अच्छी आदतें | Some Good Habits for Good Health in Hindi
- अनार के फेसपैक से निखरे अपने चहरे की रंगत | Get Brighten Complexion from Pomegranate Face Pack in Hindi
- थायराइड के प्रकार, लक्षण व घरेलु उपाय | Thyroid Types, Symptoms and Home Remedies in Hindi
4 thoughts on “अच्छी नींद के कुछ आसान टिप्स | Some Easy Tips For Sound Sleep in Hindi”