भारत में गुर्दे की पथरी की स्थिति Kidney Stone Status in India
एक सर्वे के अनुसार भारत की कुल आबादी का 15% आबादी गुर्दे की पथरी से ग्रसित है इनमें से लगभग आधे लोगो का गुर्दा इस बीमारी से क्षतिग्रस्त हो जाता है। महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में यह समस्या अधिक है।
किडनी स्टोन के प्रकार – Types of Kidney Stone
1. कैल्शियम स्टोन – Calcium Stone :-
गुर्दे की पथरी में अधिकांशतः कैल्शियम स्टोन ही होता है यह आमतौर पर कैल्शियम ऑक्सलेट की वजह से बनता है ऑक्सलेट एक प्राकृतिक पदार्थ है जो हमारे भोजन में पाया जाता है और इसके साथ हमारे लीवर के द्वारा भी इसका निर्माण किया जाता है आलू मूंगफली आदि में कैल्शियम ऑक्सलेट उच्च मात्रा में होता है।
2. यूरिक एसिड स्टोन Uric acid stone :-
इस प्रकार की पथरी महिलाओं की तुलना में पुरुषों में अधिक होती है। यह स्टोन ऐसे लोगों में अधिक होता है जो अपनी दिनचर्या में पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन नही करते हैं या फिर ऐसे लोगों को यह प्रॉब्लम सबसे ज्यादा होती है जिनके पेशाब में एसिड की मात्रा अधिक होती है।
3. स्ट्रूवाइट स्टोन – Struvite Stone :-
गुर्दे की पथरी में इस प्रकार की पथरी ज्यादातर महिलाओं में पाई जाती है इसका मूल कारण मूत्र मार्ग में संक्रमण होता है जब यह स्टोन बड़ा हो जाता है तो मूत्र निर्वाह में बाधा उत्पन्न करता है और यह स्टोन गुर्दे के संक्रमण के कारण से होता है शुरुआत में संक्रमण का इलाज करके इसको रोक सकते हैं।
4. सिक्टिन स्टोन – Cystine Stones :-
इस प्रकार की पथरी के होने के चांसेस बहुत कम होते हैं यह सिर्फ पुरुषों या महिलाओं में होता है जिन्हें किसी अनुवांशिक रूप से यह विकार उत्पन्न होता है इस प्रकार की पथरी एक ऐसे प्रकार के एसिड से बनती है जो एसिड स्वाभाविक रूप से मनुष्य के शरीर में होता है।
किडनी स्टोन के लक्षण – Symptoms of Kidney Stone
गुर्दे में पथरी होने के काफी समय बाद इन लक्षण का पता चलता है कई बार तो छोटी पथरी बनकर मूत्रमार्ग से निकल भी जाती है और किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होती है। जब बड़ी पथरी बन जाती है तो वह मूत्रमार्ग को रोकती है और उसके बाद में ही इसके लक्षण हमें महसूस होना शुरू होता है तो आइए जानते हैं इसके लक्षण के बारे में :-
1. पेशाब करते समय दर्द होना – Pain while urinating :-
गुर्दे की पथरी होने का यह एक सामान्य लक्षण है ऐसे में मूत्र प्रवाहित करते समय दर्द होता है और साथ में टीस भी होती है।
2. बार-बार पेशाब की शंका होना – Frequent Urination :-
गुर्दे की पथरी में ग्रसित व्यक्ति को बार-बार पेशाब लगता है। इससे में अल्ट्रासाउंड करके ही किसके बारे में सुनिश्चित किया जा सकता है। बार बार पेशाब आना सिर्फ गुर्दे की पथरी का ही लक्षण नहीं है इसका संबंध अन्य बीमारियों से भी हो सकता है।
3. उल्टी आना – Vomiting :-
अधिकांशतः यह देखा गया है कि गुर्दे की पथरी से ग्रसित व्यक्ति को उल्टी आना, जी मिचलाना, खाना खाने का दिल ना करना जैसे सामान्य लक्षण दिखाई देते हैं।
4. कमर में दर्द होना – Backache :-
गुर्दे की पथरी से पीड़ित व्यक्ति को कमर में ऐसे में दर्द होता रहता है यह दर्द बार-बार हर थोड़ी देर में होता रहता है एक सर्वे के अनुसार पीठ और कमर में नियमित रूप से अगर दर्द होता है तो किडनी में इंफेक्शन या पथरी की संभावना सबसे ज्यादा होती है कमर व पीठ दर्द को नजरअंदाज ना करते हुए डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
5. पेशाब का रुक रुक कर आना – Problem in Urination :-
किडनी स्टोन में कई बार पथरी मूत्र मार्ग में अवरोध बन जाती है जिससे पेशाब की शंका होते हुए भी पेशाब नहीं निकल पाता ऐसे में डॉक्टर की सहायता तुरंत लेनी चाहिए।
इसके अलावा कई अन्य लक्षण भी है जैसे ठंड लगना, बुखार होना ,पेशाब में खून आना अचानक से असहनीय दर्द हो जाना आदि।
किडनी स्टोन होने के कारण – Causes of Kidney Stones
हमारे शरीर में कोई भी बीमारी बिना किसी कारण के नहीं होती है पथरी रोग भी कई कारणों से हो सकता है जिसके बारे में हम सबको पता होना चाहिए इस रोग से संबंधित मुख्य कारण निम्न है :-
1. अनुवांशिकता – Heredity :-
गुर्दे की पथरी अनुवांशिक कारण से भी हो सकती है ज्यादातर गुर्दे की पथरी कैल्शियम के अधिक स्तर होने से होती है यह अनुवांशिक कारण हो सकता है।
2. आहार – Diet :-
यदि कोई व्यक्ति अपने आहार में अधिक मात्रा में नमक ग्लूकोज प्रोटीन का सेवन करता है तो उसके गुर्दे में पथरी होने के चांसेस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं।
3. थाइरोइड – Thyroid :-
गुर्दे की पथरी किसी अन्य बीमारी की वजह से भी हो सकती है उनमें से थायराइड का है। थायराइड की वजह से डाइजेशन मूत्र की निकासी आदि प्रभावित होती है जिसकी वजह से गुर्दे में पथरी होने की संभावना अधिक हो जाती है।
4. शरीर का अधिक वजन होना – Excess Body Weight :-
अधिक वजन खुद एक समस्या होते हुए भी यह अपने साथ बहुत सारी अन्य बीमारियों को भी न्योता देता है इसलिए वजन नियंत्रित करके आप गुर्दे की पथरी की संभावना को कम कर सकते हैं।
5. डिहाइड्रेशन का होना – Dehydration :-
हमारे शरीर को पर्याप्त मात्र में पानी चाहिए। क्योंकि पानी ही हमारे शरीर के अशुद्ध पदार्थों को अपने साथ पेशाब के रूप में शरीर से बाहर निकाल कर हमारे शरीर को फिल्टर करता है अगर शरीर में पानी की कमी रहेगी तो अनावश्यक तत्व व अशुद्ध पदार्थ हमारे शरीर से बाहर नहीं निकल पाएंगे और वह हमारे किडनी में जमने लग जाते हैं जो आगे जाकर स्टोन का रूप धारण कर लेता है इसलिए डिहाइड्रेशन एक मुख्य कारण है किडनी स्टोन होने का।
किडनी स्टोन से बचाव व रोकथाम – Kidney Stone Prevention
1. अधिक मात्रा में पानी पिए – Drink Plenty of Water :-
जैसे कि ऊपर बताया गया है कि किडनी स्टोन होने का सबसे प्रमुख कारण कम पानी पीना है इसलिए किडनी स्टोन की समस्या से बचने के लिए कितना पानी पीना चाहिए जिससे दिन भर में कम से कम 2 से ढाई लीटर पेशाब आए।
2. फ्रूट जूस पीएं – Drink Fruit Juice :-
3. भोजन में नमक को कम करना – Reducing Salt in Food :-
4. बीज वाली सब्जी से परहेज करें – Avoid Seeded Vegetables :-
गुर्दे की पथरी में क्या जोखिम हो सकता है – What is The Risk in Kidney Stones
1. मूत्र वाहिनी का ब्लॉक होना – Urinary duct block (Utrise Blockage):-
2. संक्रमण का बढ़ना – Infection Progression :-
3. किडनी का खराब होना – Kidney Failure :-
गुर्दे की पथरी का इलाज – Treatment of Kidney Stones
1. देसी व घरेलू इलाज – Desi and Home Remedies :-
2. दवाई – Medicine :-
3. थैरेपी लेना – Therapy :-
4. सर्जरी कराना – Surgery :-
गुर्दे की पथरी के बारे में पूछे जाने वाले सामान्य सवाल और उनके जवाब | Frequently Asked Questions about Kidney Stones and Their Answers (FAQ)
Q 1. किडनी स्टोन के शुरुआती लक्षण क्या होते है ?
What are The Initial Symptoms of Kidney Stone ?
Q2. क्या किडनी स्टोन का इलाज सर्जरी के बिना भी किया जा सकता है ?
Can Kidney Stone Be Treated Without Surgery?
Q3. किडनी स्टोन को निकलने में कितना समय लग सकता है ?
How Long Can it Take to Remove a Kidney Stone ?
Q 4. गुर्दे की पथरी को कैसे निकाला जा सकता है ?
How can Kidney Stone Be Removed ?
यह भी पढ़ें – Also Read It :
- पेट की बढ़ी हुई चर्बी को कम करता है क्रंच एक्सरसाइज | Crunch Exercise Reduces Tummy Fat in Hindi
- पीरियड खुल के ना आने के लक्षण, कारण और उसके घरेलू उपाय | Symptoms, Causes and Home Remedies of Lighter Periods in Hindi
- पेशाब रोकना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है | Stopping Your Urine is Harmful for Health in Hindi
- खाना खाने के बाद ना करे ये काम | Don’t Do This Work After Eating Food in Hindi
One thought on “गुर्दे की पथरी के प्रकार, लक्षण, कारण, इलाज व बचाव के घरेलू उपाय | Kidney Stone Types, Symptoms, Causes, Treatment, Prevention and Home Remedies”