गर्मियों के मौसम में दिन भर अपने आप को फ्रेश और ग्लोइंग रखना बहुत मुश्किल है। गर्म तापमान की वजह से त्वचा की नमी को बनाये रखना बहुत मुश्किल होता है।
Audio Format में सुने पूरा आर्टिकल
आज हम आपको एक ऐसा आसान और घरेलु उपाय बता रहे है जिसे अपना कर आप 5 मिनट्स में अपने चेहरे पर गुलाबी निखार ला सकते है। तो आईये जानते है फ्रूट्स आइस क्यूब के बारे में…
Cucumber, Beet Root, Watermelon, Lemon |
फ्रूट्स आइस क्यूब को बनाने के लिए तरबूज, खीरा, चुकंदर और नींबू चाहिए। एक कटोरी तरबूज, एक कटोरी खीरा और छोटा सा टुकड़ा चुकंदर ले। अब इनको मिक्सी और ग्राइंडर में पीस लें। अब इसमें निम्बू का रस और थोड़ा सा गुलाबजल अच्छे से मिला कर इस मिक्सचर को आइस ट्रे में डाल कर फ्रीज़र में रख दे।
यह भी पढ़े : अनार के फेसपैक से निखरे अपने चहरे की रंगत | Get Brighten Complexion from Pomegranate Face Pack
गर्मियों में कही भी बाहर जाने से पहले और बाहर से आने के बाद आप इन आइस क्यूब को 2-3 मिनट्स के लिए चहरे पर मसाज करना है। यह आइस क्यूब आपके चेहरे पर फ्रेशनेस और गुलाबी निखार लाएगा। गर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए बहुत अच्छा घरेलु उपाय है। इसे आप हाथों-पैरों पर भी उपयोग कर सकते है।
अगर आपकी स्किन ज्यादा सेंसिटिव है तो आप रूमाल के अंदर आइस क्यूब को डाल कर इसे उपयोग में ले सकते है।
इन आइस क्यूब को आप 20-25 दिन तक फ्रीज़र में रख सकते है यह जल्दी ख़राब नहीं होता है।
तो अब देर किस बात की इन गर्मियों की समस्याओं को दूर भगाओ और हर दम अपने आप को रेडी और फ्रेश रखो।
यह भी पढ़े :-
2 thoughts on “फ्रूट्स आइस क्यूब से गर्मियों में रहे फ्रेश | Get Fresh in Summer With Fruit Ice Cube in Hindi”