नीम के पत्तों के साथ बढ़ाएं अपनी सुंदरता | Enhance Your Beauty with Neem Leaves in Hindi

neem-for-beauty-tips
नीम के पत्तों के साथ बढ़ाएं अपनी सुंदरता | Enhance Your Beauty with Neem Leaves, neem for beauty, neem for healh, benefit of neem leaves
Enhance Your Beauty with Neem Leaves

 

  • त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है नीम।
  • नीम आपकी त्‍वचा की शुद्धि करता है
  • नीम एक बेहतरीन हेयर कंडीशनर भी है।
  • संक्रमण, मुंहासों और वाइटहेड्स से छुटकारा।


कहते हैं नीम कड़वा जरूर है पर इसका हर हिस्‍सा खूबियों का खजाना है। यह महज एक पेड़ न होकर औषधियों की खान है। इसमें कई औषधीय गुण होते हैं। यह कई बीमारियों से तो बचाता ही है साथ ही त्‍वचा व सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। नीम का स्‍वाद भले ही कड़वा हो, लेकिन यह बेहद लाभकारी होता है। नीम की पत्तियां चबाने से रक्‍त शुद्ध होता है और डायबिटीज भी नियंत्रित रहता है। नीम की पत्तियों का लेप लगाने से फुंसियां व मुंहासे मिट जाते हैं। आइये जानते हैं नीम के कुछ और सौंदर्यवर्धक लाभ :-

  • संक्रमण से बचाये :-

करीब दो लीटर पानी में 50-60 नीम की पत्तियां डालकर उबालिये। उबालते वक्‍त जब पानी का रंग हरा हो जाय, तो उस पानी बोतल में छान कर रख लें। नहाते समय एक बाल्‍टी पानी में 100 मिली नीम का यह पानी डालें। यह पानी आपको संक्रमण, मुंहासों और वाइटहेड्स से छुटकारा दिलायेगा।

यह भी पढ़े : गर्मी के मौसम में नाक से खून आने के घरेलू उपचार | Home Remedies for Nose Bleeding in Summer

 

  • नीम का तेल गुणों की मेल :-

नीम का तेल कई साबुनों, नहाने के पाउडर, शैंपू, लोशन, टूथपेस्‍ट और क्रीम में प्रयोग किया जाता है। यह त्‍वचा की शुद्धि करता है। साथ ही नीम का तेल आप मच्छर भागने की रिफिल में डाल कर उपयोग कर सकते है। नीम मच्छर और बेक्टरीआ भागने का एक कारगार विकल्प है।

  • फेस पैक निखारे रूप :-

10 नीम की पत्‍तियों को संतरे के छिलकों के साथ पानी में उबालिये। इसका पेस्‍ट बना कर उसमें शहद, दही, सोया मिल्‍क, थोड़ा सा बादाम तेल मिलाकर एक पेस्‍ट तैयार करें। हफ्ते में तीन बार इसे अपने चेहरे पर लगाने से आपको मिलेगा एक निखरता हुआ चेहरा। साथ ही आपके चेहरे से पिंपल, वाइटहेड्स, ब्‍लैकहेड्स और पोर्स छोटे हो जाएंगे। 

 

यह भी पढ़े : एक्‍ने की समस्‍या से निपटने के लिए आजमायें आयुर्वेद | Treatment of Pimples and Acne with Ayurveda

  • हेयर कंडीशनर संवारे बालों की खूबसूरती :-

नीम एक बेहतरीन हेयर कंडीशनर भी है। पानी में उबालकर और शहद मिलाकर तैयार किया गया नीम का पेस्‍ट बालों में लगाने से रूसी की समस्‍या खत्‍म होती है। साथ ही आपके बाल मुलायम भी बनते हैं।

  • रूप निखारे स्‍किन टोनर :-

आपको महंगे-महंगे ब्‍यूटी प्रॉडक्‍ट्स पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं। अगर आपके पास नीम की पत्तियां हैं, तो आपका काम काफी आसान हो जाता है। रोज़ रात को एक कॉटन बॉल को नीम के पानी में डुबोकर उससे अपना चेहरा साफ करें। इससे आपको मुंहासों, झाइयां और ब्‍लैकहेड्स से निजात मिलेगी। एक अकेला नीम आपको इतनी सारी ब्‍यूटी प्रॉब्‍लम्‍स से निजात दिला सकता है और आपकी सुंदरता को निखार सकता है। तो देर किस बात की आजमाए यह टिप्स..  और अपना अनुभव हमे कमेंट कर के जरूर बताये। 

Back To Top