कोविसेल्फ होम टेस्ट किट से ऐसे करें घर पर कोरोना की जाँच | CoviSelf Home Test Kit in Hindi

coviself-test-kit

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने घर पर कोरोना वायरस की टेस्टिंग किट के लिए Mylabs की कोविसेल्फ नामक किट को मंजूरी दी है। इस कोविड-19 होम टेस्ट किट से आप 15 मिनट में घर पर ही कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कर सकते हैं। ICMR ने एक गाइडलाइन और एडवाइजरी जारी की है जिसकी हम आगे विस्तार से बात करेंगे।

कोविसेल्फ टेस्टिंग किट को पुणे की एक फार्मा कंपनी Mylab Discovery Solutions ने डिजाइन किया है। यह किट रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) के प्रिंसिपल के आधार पर काम करती है। जिसमें नाक के स्वैब के नमूनों का परीक्षण करके 15 मिनट के भीतर रिजल्ट मिल जाती है। इस किट की कीमत ₹250(Including Tax) होगी। कंपनी की वर्तमान उत्पादन क्षमता 10 लाख किट प्रतिदिन है। आगे इसकी प्रोडक्शन क्षमता बढ़ाकर 15 लाख प्रतिदिन करने का लक्ष्य है।

कोविसेल्फ की एफीकेसी 100 प्रतिशत नहीं है, इस टेस्ट के नेगेटिव रिपोर्ट आने के उपरांत भी अगर आपको कोरोना वायरस के लक्षण दिखे तो आपको RT-PCR टेस्ट कराने की सलाह दी जाती है। यह किट लैबोरेट्रीज पर निर्भरता व बर्डन को कम करेगा।

कोविसेल्फ किट में मौजूद समान | CoviSelf Kit Part’s Details:

ICMR की निगरानी में बनाई गई इस किट में एक स्टेराइल नेजल स्वैब, एक्सट्रैक्शन ट्यूब, टेस्ट कार्ड, बायोहजार्ड बैग और यूजर मैन्युअल होता है। इस किट का इस्तेमाल करने वाले को अपने मोबाइल में Mylab CoviSelf ऐप डाउनलोड करना होगा और इसमें अपनी जानकारी देनी होगी।

1. एक्सट्रैक्शन ट्यूब | Extraction Tube:

इस ट्यूब में पहले से ही एक्सट्रैक्ट लिक्विड भरा हुआ होता है जिसमें स्टेराइल नेजल स्वैब से सैंपल ले कर मिलाया जाता है।

Extract Tube Covid test kit
Extraction Tube CoviSelf Test Kit

2. स्टेराइल नेजल स्वैब | Sterile Nasal Swab:

स्टेराइल नेजल स्वैब की मदद से नाक से सैंपल इकट्ठा किया जाएगा।

Sterile Nasal Swab CoviSelf kit
Sterile Nasal Swab CoviSelf Kit

3. टेस्ट कार्ड | Test Card:

इस किट में मौजूद टेस्ट कार्ड एक विशेष रूप से तैयार किया गया है जिसमें क्यूआर कोड के साथ आपको टेस्टिंग का रिजल्ट पता लगेगा।

CoviSelf Test Card
CoviSelf Test Card

4. बायोहजार्ड बैग | Biohazard Bag:

कोविड-19 टेस्ट करने के बाद में उपयोग किए गए सभी सम्मान को इस बायोहजार्ड बैग में डालकर डिस्पोज करना है।

Biohazard Bag
Biohazard Bag

कोविसेल्फ का ऐसे करें इस्तेमाल | How to Use CoviSelf Home Test Kit

  • कोविसेल्फ किट को इस्तेमाल करने से पहले एक साफ जगह का चुनाव कर के उसे सैनिटाइज करें।
  • फिर अपने हाथों को साबुन से अच्छे से धो कर सुनिश्चित करे कि आपका हाथ पूर्णत: सुख गया हो।
  • अब कोविसेल्फ पाउच को खोले और इसमें मौजूद समान को निकाल कर साफ जगह पर रखें।
  • अब ट्यूब को अपने हाथ में ले और इसमें पहले से भरे हुए एक्सट्रैक्ट लिक्विड नीचे स्थिर करने के लिए 2-3 बार हल्के से टेबल पर टकराए।
Tapping the extraction tube
Tapping the extraction tube, CoviSelf Test Kit
  • अब ट्यूब का ढक्कन खोले और स्टेराइल नेजल स्वैब को पैकिंग से निकालें।
  • इस बात का ध्यान रखे की स्टेराइल नेजल स्वैब के निचले हिस्से को बिलकुल भी नहीं छूना है।
  • कोविसेल्फ किट मैं मौजूद यूजर मैनुअल के अनुसार स्टेराइल नेजल स्वैब को दोनों नाक में 2-4 सेंटीमीटर तक डालें और स्टेराइल नेजल स्वैब को 5 बार नाक में घुमाएं।
Sterile Nasal Swab use
How to use Sterile Nasal Swab
  • अब इस स्वैब को पहले से भरे हुए ट्यूब में डालें और ट्यूब को नीचे से दबाकर स्वैब को 10 बार घुमाएं और अतिरिक्त स्वैब को तोड़ दें। फिर इस ट्यूब का ढक्कन बंद कर दें।
Sterile Nasal Swab sample insert to extract tube
Nasal sample insert to extract tube
  • अब टेस्ट कार्ड में बताई गई जगह पर इस ट्यूब में से दो बूंद डाल दें।
Put Sample Drops in Test Card
Put Sample Drops in Test Card
  • अब 15 मिनट तक रिजल्ट का इंतजार करें। टेस्ट कार्ड के 2 सेक्शन होंगे एक कंट्रोल सेक्शन जहां पर C लिखा हुआ होगा और एक टेस्ट सेक्शन जहां पर T लिखा हुआ होगा।
  • इन 15 मिनट के दौरान लाइन केवल C सेक्शन पर आए तो नतीजा नेगेटिव है, और अगर लाइन कंट्रोल सेक्शन के साथ-साथ टेस्ट सेक्शन (C+T) दोनों पर आए तो इसका मतलब है कि यह कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट है।
CoviSelf Test Report
CoviSelf Test Report
  • अगर कोई नतीजा 20 मिनट के बाद आता है तो उसे सही नहीं समझा जाएगा।
  • इस टेस्ट कार्ड की फोटो को अपने मोबाइल से Mylab CoviSelf ऐप पर अपलोड करना होगा।
  • इस ऐप से आपको अपनी टेस्टिंग की रिपोर्ट फाइल मिल जाएगी।
  • सबसे अंत में किट के साथ मिला बायोहजार्ड बैग में सभी चीजों को सावधानीपूर्वक डालकर इसे बायो मेडिकल वेस्ट की तरह डिस्पोज करना है, ताकि इस्तेमाल किए गए चीजों में से संक्रमण ना फैले।
biohazard bag dispose
Biohazard Bag dispose CoviSelf kit after use

कोविसेल्फ के लिए ICMR की एडवाइजरी | ICMR Advisory for COVISELF

  • एडवाइजरी में कहा गया है कि जिन लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण नजर आ रहे हैं या फिर हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के संपर्क में आए हैं, केवल उन्हीं लोगों को यह टेस्ट करना चाहिए।
  • बिना किसी ठोस वजह या बिना किसी लक्षण के यह जांच करने की जरूरत नहीं है।
  • घर पर टेस्टिंग करने के लिए उन्हें टेस्ट स्ट्राइप की फोटो खींचकर Mylab CoviSelf मोबाइल ऐप में अपलोड करनी होगी।
  • यह डाटा सीधे ICMR के पोर्टल पर स्टोर हो जाएगा। मरीज की गोपनीयता बनी रहेगी।
  • इस टेस्ट में जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी उन्हें अन्य किसी टेस्ट करवाने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • पॉजिटिव आए लोगों को होम आइसोलेशन से लेकर हेल्थ मिनिस्ट्री की गाइडलाइन का पालन करना होगा।
  • ऐसे लोग जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है परंतु कोरोना वायरस के लक्षण मौजूद है उनको RT-PCR करवाना होगा।

Also Read It:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top